एडनीड चैनल पार्टनर
अच्छे सम्बन्ध और लोगों के बीच अच्छी पहुँच किसी भी व्यापार के लिए काफी ज़रूरी होती है और अंत में उस व्यापार को स्थापित करने में मुख्य भूमिका निभाती है। किसी भी संस्था की लोगो के बीच अच्छी छवि बनाना काफी लम्बा काम है और अमूमन इसमें समय लगना बहुत ही आम बात है। लोगों के बीच अपनी संस्था की लोकप्रियता और एक अच्छी तस्वीर पेश करने के लिए ही सभी संस्था और व्यापारी लगातार जद्दोजहद में लगे रहते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए एक माध्यम की ज़रूरत होती है , कोई ऐसा व्यक्ति जोकि उस व्यापार या संस्था का इरादा, सन्देश और लोगों के प्रति उस व्यापार की प्रतिबद्धता साफ शब्दों में बता सके।
एक ऐसा माध्यम जोकि उस संगठन के उत्पादों की काबिलियत सबके सामने बता सके और अपने संगठन की तरक्की में सहयोगी बन पाए। एक चैनल पार्टनर की भूमिका एकदम ऐसी ही होती है।
हमारा चैनल पार्टनर बनें
एडनीड भारत की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी संस्था में से एक है। हम अलग अलग संगठन, व्यापारियों अथवा शिक्षा संस्थानों को इंटरनेट के ज़रिये सशक्त करने के लक्ष्य से निरंतर काम कर रहे है। हमारे उत्पाद, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, वेबसाइट बिल्डर, डिजिटल मार्केटिंग और एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग लोगों को खुद के व्यापार और संस्था को इंटरनेट पर एक मंच प्रदान कर रहे हैं
हम एक ऐसे माध्यम, एक ऐसे चैनल पार्टनर की तलाश में हैं जोकि हमारे संगठन एडनीड के लक्ष्य, विचार और उत्पादों की गुडवत्ता के बारे में हर एक दिशा में प्रचार प्रसार कर सके। अगर आपको लगता है की आप इस काम के लिए सही इंसान हैं और आपमें हमारे काम का प्रचार करने और हमारे उत्पादों को लोगो के बीच लोकप्रिय कर पाने का हुनर है तो हमारे पास आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
एडनीड के साथ जुड़ने के फायदे
आप यह ज़रूर सोच रहे होंगे कि हमारे साथ जुड़ने से आपका क्या फायदा, और भी तो काफी संगठन हैं उनके साथ न जुड़कर हम एडनीड के साथ ही क्यों जुड़ें? दरअसल हमारे साथ जुड़ने के एक नहीं बल्कि अनेक फायदे हैं
- मल्टीनेशनल कंपनी के साथ जुड़ने का मौका:- एडनीड आपको एक बहुराष्ट्रीय संगठन के साथ जुड़ने का मौका प्रदान कर रहा है, एडनीड की शुरुआत 2016 में टेक्सस के शहर ऑस्टिन में हुयी थी। हम एक अमरीकी संगठन हैं और अभी हमारे संगठन के 3 मुख्यालय हैं, जोकि ऑस्टिन(टेक्सस), नॉएडा(उत्तरप्रदेश) और मणिपुर में स्थित हैं। आपके पास एक एमएनसी की कार्य शैली, कार्य संस्कृति और वातावरण का अनुभव लेने का मौका है। हमारे मिशन और विज़न में हमारे साथ जुड़िये और खुद को तरक्की की राह पर पाइये
- घर से काम करने की सुविधा :- हमारे साथ एक चैनल पार्टनर बनकर काम करने के लिए आपको ऑफिस भी आने की ज़रूरत नहीं, आपके पास अपने घर से या फिर कहीं से भी काम करने की स्वतंत्रता होगी। अपनी प्रचार प्रसार करने के काबिलियत और लोगो के बीच अपनी पकड़ का उपयोग करें और हमारे उत्पादों की लोकप्रियता और बिक्री में समर्थन दें।
- अपना नेटव्रक बनाएं :- एक अच्छे चैनल पार्टनर की पहचान उसके अन्य व्यापारिओं, संगठन और लोगो के साथ उम्दा सम्बन्ध से होती है , और एक चैनल पार्टनर की सबसे बड़ी खूबी यही है कि वह किसी के भी साथ आसानी से मजबूत सम्बन्ध बना लेता है। एक अच्छे चैनल पार्टनर को उसके छेत्रिय बाज़ार के बारे में अच्छी जानकरी होनी चाहि। बहरहाल, यह सब खूबियां ज़रूरी तो बहुत हैं लेकिन चैनल अपर्टनर बनने के लिए अनिवार्य नहीं। अगर आप अभी अन्य लोगों के साथ आसानी से वार्ता करने में कुशल नहीं हैं तो आपको चिंता करने कि ज़रूरत नहीं क्योंकि यह कला हमारे साथ काम करने के दौरान भी विकसित की जा सकती है। हम आपको आपकी कार्य अवधि शुरू होने से पहले ट्रेनिंग प्रदान करेंगे जिस से आपकी लोगो से वार्ता करने व आसानी से सम्बन्ध स्थापित करने की कला का सुबह आरम्भ हो सके।
- हर एक बिक्री पर उम्दा धनराशि पाएं :- एडनीड अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत का पूरा फल देने में विशवास रखता है। हम मानते हैं कि एक अच्छे कर्मचारी कि पहचान उसके काम के प्रति लगन और उसके काम के परिणाम से होती है , हम अपने कर्मचारियों के कर्मठ चरित्र कि सराहना करते हैं और लगातार अच्छा काम करने का प्रोत्साहन करते रहते हैं। हमारे साथ आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और हर एक बिक्री पर एक मनमोहक धनराशि।
चैनल पार्टनर बनने के लिए योग्यता
हमारा चैनल पार्टनर बनने के लिए क्या योग्यता है ? क्या इस काम के लिए हमें कोई ख़ास कोर्स, डिग्री या कुशलता चाहिए? दरअसल, चैनल पार्टनर कोई भी बन सकता है आपको कोई भी ख़ास कोर्स या डिग्री लेने की ज़रूरत नही। भले ही आप एक फ्रीलांसर हो, या फिर आईटी प्रोफेशनल, वेब डेवलपर हो या चाहे कोई विद्यार्थी या ब्लॉगर, बस आपमें लोगो के साथ सम्बन्ध बनाने, बाजार को समझने, लोगो की डिमांड को भांपने की काबिलियत और खुद को एवं एडनीड को तरक्की की राह पर लाने की भूख होनी चाहिए।
एडनीड चैनल पार्टनर कैसे बनें ?
हमारा चैनल पार्टनर बनने के लिए आपको सिर्फ 4 स्टेप चाहिए
स्टेप 1 – एडनीड वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं
स्टेप 2 – केवाईसी के लिए अपने दस्तावेज़ अपलोड करें
स्टेप 3 – एडनीड पार्टनर एग्रीमेंट पर सहमति दर्ज़ करें
स्टेप 4 – पार्टनर ट्रेनिंग को पूरा करें
सिर्फ इतना ही, देखा एडनीड चैनल पार्टनर बनना कितना आसान और सरल काम है। तो, अब किस बात का इंतज़ार? हम आपको एक सुनहरा अवसर दे रहे हैं, अगर आपको लगता है कि आप इस काम के साथ इन्साफ कर सकते हैं और आप में वह बात है तो आज ही एडनीड वेबसाइट पर जाकर हमारे चैनल पार्टनर बनने के सफर की शुरआत करें।